दंपति के साथ मारपीट व छेड़खानी का आरोप,पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
वाराणसी। वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरईयां गांव में जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी के साथ मारपीट और महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार,वह अपने पति के साथ अपने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रही थी। इसी दौरान पड़ोसी होशिला प्रसाद मिश्रा,आनंद मिश्रा,वैभव मिश्रा द्वारा विरोध करते हुए जबरन निर्माण रुकवाने की कोशिश की गई। आरोप है कि 29 जुलाई को सुबह 7 बजे विपक्षियों ने मौके पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए।
पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर विपक्षियों ने उनके पति के साथ मारपीट की और उनके साथ अभद्रता करते हुए जबरन साड़ी खींचकर अपमानित किया। बचाने की कोशिश करने पर धमकी दी गई कि जान से मार दिया जाएगा और घर से उजाड़ दिया जाएगा।
घटना की सूचना पीड़िता द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और बयान लेकर लौट गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को लिखित सूचना देकर मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।