पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काशी में फूटा गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला दहन कर जताया आक्रोश
वाराणसी में हुआ उग्र प्रदर्शन, सैकड़ों लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट: श्रुति सूर्यवंशी
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में अब देश के कोने-कोने से आवाज़ें उठने लगी हैं। वाराणसी, जिसे काशी भी कहा जाता है, में समाजसेवी विकास शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन देखने को मिला।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की, जैसे “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद हटाओ, देश बचाओ।”
पाकिस्तान के पुतले का दहन कर प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और शहीदों को मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च और शांति सभाओं के माध्यम से लोगों ने अपने दर्द और आक्रोश को एकजुटता में बदल दिया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ अब सिर्फ निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक और सख्त कदम उठाए जाएं। दोषियों को तुरंत और कड़ी सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके।