पहलगाम नरसंहार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका
सैदपुर में उठी कार्रवाई की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

ख़बर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शुक्रवार को सैदपुर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आतंकवाद का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
विहिप के संगठन मंत्री नरेंद्र ने कहा, “धर्म पूछकर निर्दोष हिंदुओं की हत्या मानवता पर हमला है।” उन्होंने सरकार से कहा कि अब सिर्फ बयान नहीं, कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, बजरंग दल संयोजक मोहित मिश्रा ने चेतावनी दी कि “अब हिंदू चुप नहीं बैठेंगे, देश में उनकी सुरक्षा की गारंटी चाहिए।”
‘अब नहीं सहेंगे अत्याचार’ के नारों से गूंजा तहसील परिसर
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” जैसे नारे लगाए। भीड़ हाथों में बैनर, तख्तियां लिए हुए थी और आक्रोशित चेहरे दिख रहे थे। पुतला दहन के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया।
ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के अंत में एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया, जिसमें आतंकियों को कठोरतम सजा देने और देश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
नगर अध्यक्ष बृजेश वर्मा, नगर मंत्री अमित चौरसिया, जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला सह मंत्री राजकिशन जायसवाल, गोपाल पांडेय, राकेश सिंह यादव, हरिशरण वर्मा, प्रदीप मिश्रा, आशु दुबे, शुभम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह प्रदर्शन ना केवल एक आक्रोश था, बल्कि सरकार को चेतावनी भी, कि अब देश आतंकवाद को लेकर और सहनशील नहीं रहेगा।