Jaunpur
“पानी बना जंग की वजह! गड्ढे से शुरू हुआ विवाद, युवती पर टूटी लाठियाँ”

जौनपुर। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी तुल्लापुर गांव में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। लाठी-डंडों से हुए हमले में एक 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गांव में हैंडपंप के पास बने एक गड्ढे में जमा पानी को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। हमले में घायल युवती को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।