पिस्टल से फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, असलहा और कारतूस बरामद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

राजकुमार बेनवंशी, जौनपुर
जौनपुर (उ०प्र०)। जलालपुर थानान्तर्गत हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। यह सनसनीखेज वीडियो दुबेपुर गांव का बताया गया, जिसमें एक युवक खुलेआम जेब से असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना जलालपुर पुलिस ने फायरिंग करने वाले अभियुक्त प्रशान्त दुबे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मंगलवार को उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद और विजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दुबेपुर में असलहे के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति नहर पुलिया के पास मौजूद है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पकड़ा, जिसने अपना नाम प्रशान्त दुबे पुत्र शेषमणि दुबे निवासी ग्राम दुबेपुर थाना जलालपुर बताया। तलाशी में उसके पास से 1 अवैध पिस्टल (0.32 बोर) तथा 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
पिस्टल का वैध लाइसेंस नहीं मिलने पर प्रशान्त दुबे के खिलाफ धारा 109(1) BNS एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 190/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।