पीएसी जवान जयप्रकाश मौर्य का निधन, रामेश्वरम घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान निजी अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में पसरा मातम

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी।
जौनपुर। जिले के बाकराबाद गांव निवासी और पीएसी में दीवान पद पर तैनात जयप्रकाश मौर्य का आकस्मिक निधन हो गया। 49 वर्षीय जयप्रकाश इन दिनों लखनऊ में ड्यूटी कर रहे थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि शरीर के एक हाथ में ब्लड सर्कुलेशन रुक गया था, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल गया और गंभीर संक्रमण में बदल गया। सूचना मिलते ही पीएसी के उच्च अधिकारियों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया, जहां राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वरम घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता बाबूराम मौर्य ने मुखाग्नि दी। जयप्रकाश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई ओमप्रकाश मौर्य अमेठी जिले में पुलिस विभाग में तैनात हैं, जबकि सबसे छोटे भाई बृजेश मौर्य खेती करते हैं।
जयप्रकाश मौर्य अपने पीछे पत्नी मीरा देवी, माता सुनरा देवी, बेटी आकांक्षा (22 वर्ष) और दो बेटे शिवम् (20 वर्ष) व हिमांशु (18 वर्ष) को छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।