Ghazipur

पुलिस की ‘ऑपरेशन मुस्कान’ में बड़ी कामयाबी, 311 गुमशुदा और अपहृत बच्चों को सुरक्षित घर लौटाया

रिपोर्ट: राहुल पटेल।

 

गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर अपने संवेदनशील और सतर्क रवैये का उदाहरण पेश किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जनपद गाजीपुर में इस वर्ष जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 311 गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों और किशोरियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत बच्चों को न सिर्फ ढूंढकर उनके परिवारों से मिलाया गया, बल्कि पुनर्वास प्रक्रिया में भी सहयोग किया गया। इसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण, शिक्षा की बहाली, सामाजिक सहायता उपलब्ध कराना और बाल अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना शामिल रहा।

गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को जिले भर में प्राथमिकता के आधार पर चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया जिन्होंने गहन खोजबीन और सतत प्रयासों के माध्यम से इन बच्चों को सकुशल बरामद किया।

जिला पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में 50, फरवरी में 52, मार्च में 54, अप्रैल में 54, मई में 54 और जून माह में 47 मामलों में सफलता हासिल हुई। इनमें से कई मामले ऐसे थे, जिनमें बच्चे महीनों या वर्षों से लापता थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अभियान की सफलता का श्रेय ज़मीनी स्तर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों के निरंतर प्रयासों, तकनीकी सहयोग और आम नागरिकों से मिली सूचनाओं को दिया है। अधिकारियों ने कहा कि यह केवल पुलिस का नहीं, बल्कि पूरे समाज का साझा उत्तरदायित्व है कि बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए।

ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत हुई यह उल्लेखनीय कार्यवाही जिले में पुलिस की छवि को और मजबूत करती है। साथ ही, यह उन परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जिनके जीवन से खो चुके अपने अब फिर से उनके बीच लौट आए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button