पुलिस भर्ती के कारण सैदपुर तहसील पर बढ़ा दबाव, एसडीएम ने दिए प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती के चलते ग़ाज़ीपुर जनपद की सैदपुर तहसील में इन दिनों आय, जाति, ईडब्लूएस और निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। रोजाना सैकड़ों अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं।
तेज़ी से बढ़ते आवेदनों को देखते हुए सैदपुर उप जिलाधिकारी एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधकार ने आज तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र का शीघ्र सत्यापन कर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी किए जाएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी आवेदक को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी लंबित प्रमाण पत्रों को जल्द निस्तारित किया जाए।
स्थानीय युवाओं ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समय से प्रमाण पत्र जारी होने से वे निश्चिंत होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।