Ghazipur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामिया अभियुक्त ढेर, भारी मात्रा में हथियार और चोरी का सामान बरामद
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर, 24 दिसंबर 2024: थाना गहमर और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 का इनामी अभियुक्त सन्नीदयाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। मुठभेड़ के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, चोरी का सफेद धातु और ₹35,500 नकद बरामद किए गए।
घटना 24 दिसंबर की तड़के हुई, जब पुलिस ने गाजीपुर जिले के बारा चौकी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए बिहार बॉर्डर की ओर घेराबंदी की।
अभी पुलिस टीम उन्हें घेर ही रही थी कि संदिग्धों ने कुतुबपुर के पास एक पुराने खंडहर ढाबे की ओर भागने की कोशिश की, जहां एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को इलाज के लिए भदौरा सीएचसी भेजा गया, जहां उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बरामद की गई सामग्री में एक 32 बोर पिस्टल, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, चोरी किया गया सफेद धातु और ₹35,500 नकद शामिल हैं। अभियुक्त सन्नीदयाल पर लखनऊ के चिनहट थाना में बैंक डकैती के मामलों में भी आरोप थे।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का अपराधिक इतिहास:
- मुo अo सo 593/24, धारा 331(4)/305 E/317(2) BNS, थाना चिनहट, लखनऊ
- मुo अo सo 594/24, धारा 109BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना चिनहट, लखनऊ
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी स्वाट, उoनिo प्रमोद कुमार सिंह मय टीम
- प्रभारी सर्विलांस, उo निo शिवाकांत मिश्रा
- प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम