पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टूटी कंटीली तार बन रही हादसे की वजह, जिम्मेदारों की चुप्पी
चांदपुर टोल प्लाजा के पास तार क्षतिग्रस्त, जानवरों के प्रवेश से बड़े हादसे की आशंका, अधिकारी मौन

रिपोर्ट: राहुल पटेल।
गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर टोल प्लाजा के पास सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तार का एक हिस्सा लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। टूटे हुए तार से जंगली जानवर और मवेशियों के एक्सप्रेसवे पर प्रवेश की आशंका लगातार बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि कोई मवेशी तेज रफ्तार वाहनों के सामने आ जाए, तो जानलेवा दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, क्षतिग्रस्त हिस्से के जरिए कुछ लोग अंदर प्रवेश कर अपने दोपहिया वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन भी हो रहा है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भरत यादव और प्लाजा मैनेजर को इस समस्या की जानकारी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने टूटी तार की तत्काल मरम्मत और अनधिकृत आवागमन पर रोक की मांग की है।
जब ओरिएंटल कंपनी के इंजीनियर कृष्णकांत मिश्रा से इस बाबत फोन पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेंगे?