पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार का टायर फटा, डिवाइडर से टकराई गाड़ी; बड़ा हादसा टला
दंपति बरात में जा रहे थे बिहार, दो महिलाएं घायल, यूपीडा की गश्ती टीम ने पहुंचाया अस्पताल

रिपोर्ट: राहुल पटेल
📍 स्थान: भांवरकोल, गाजीपुर
गाजीपुर/भांवरकोल। बुधवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया के समीप चैनल नंबर 340 के पास हुआ।
हादसे में मऊ जनपद के ओनाईच गांव की दो महिलाएं अनीता श्रीवास्तव पत्नी धर्मेंद्र श्रीवास्तव और सुनीता श्रीवास्तव पत्नी संजय श्रीवास्तव घायल हो गईं। गनीमत यह रही कि कार में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
बारात में जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओनाईच मऊ से एक दंपति बिहार के आर क्षेत्र में बरात में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 340 के पास पहुंची, अचानक कार का टायर फट गया।
तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर सीधा डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जोरदार झटका लगा और आगे की सीट पर बैठी दोनों महिलाएं चोटिल हो गईं।
यूपीडा की गश्ती टीम बनी मददगार
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPIDA) की गश्ती सहायता वाहन मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुहम्मदाबाद भेजवाया गया। अस्पताल में दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि कार पलटी नहीं, अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
लोगों से अपील: हाईवे पर वाहन जांच कर ही करें यात्रा
इस घटना के बाद पुलिस और यूपीडा अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि
“लंबी दूरी की यात्रा से पहले अपने वाहन की टायर, ब्रेक और अन्य तकनीकी जांच अवश्य कराएं।“
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आए दिन हो रहे हादसे यह संकेत देते हैं कि तेज रफ्तार और वाहन की लापरवाही कभी भी जानलेवा बन सकती है। इस बार भाग्य ने साथ दिया, लेकिन हर बार किस्मत मेहरबान हो यह जरूरी नहीं।