Varanasi

पूर्वांचल किसान यूनियन का धरना 26वें दिन भी जारी: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान अडिग

ख़बर: राजकुमार गुप्ता

 

~ गंजारी गांव में जारी है विरोध प्रदर्शन

~ किसानों ने आंदोलन तेज करने की बनाई रणनीति

~ गांव-गांव समिति गठित कर तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव की करेंगे तैयारी

~ निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में पूर्वांचल किसान यूनियन का 26वें दिन भी रहा धरना जारी

वाराणसी के सेवापुरी/जन्सा क्षेत्र में गंजारी गांव के एक बाग में पूर्वांचल किसान यूनियन द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहा धरना बुधवार को 26वें दिन भी जारी रहा। धरना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं के विरोध में किया जा रहा है।

गांव-गांव में गठित होंगी समितियाँ

धरना स्थल पर कामरेड लालमनी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव में समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद धरना स्थल से पदयात्रा निकालकर तहसील और जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। आंदोलन की तारीख तय कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जाएगा।

प्रशासन पर उपेक्षा का लगाया आरोप

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और यूनियन अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि धरना 26 दिन से चल रहा है, फिर भी सरकार और प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि किसानों से संवाद के लिए नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों को गंभीरता से नहीं ले रहा और उन्हें बिखरा हुआ समाज समझ रहा है।

जनप्रतिनिधियों पर भी साधा निशाना

धरना कर रहे नेताओं ने कहा कि स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी किसानों की समस्या से बेपरवाह हैं। किसानों ने अनुरोध किया कि जनप्रतिनिधि उनकी मांगें सरकार के सामने रखें और क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को उजड़ने से बचाएं।

बहुफसली उपजाऊ भूमि की रक्षा की मांग

धरने का संचालन कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि गंजारी, हरपुर, हरसोस, हरदासपुर, परमंदापुर, कुरौना, सजोई, रामरायपुर, बीरभानपुर, परमपुर, कनेरी आदि गांवों की बहुफसली उपजाऊ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान किसी भी हाल में यह भूमि अधिग्रहण नहीं होने देंगे।

घेराव की रणनीति तय

कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी गांवों में समितियाँ गठित कर सर्वसम्मति से आंदोलन की अगली रणनीति बनाई जाएगी। उसके बाद एक तारीख तय कर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देकर तहसील और जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

परमंदापुर में होगी अगली बैठक

धरने के 27वें दिन यानी गुरुवार को परमंदापुर गांव में किसानों के साथ अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगीराज सिंह पटेल, कामरेड लालमनी वर्मा, मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, कामरेड शिवशंकर शास्त्री, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, रणजीत, रामनाथ, सत्यनारायण, मुश्तफा, रामबचन, राजनरायन, यशनारायण, निहोरी सहित कई गांवों के किसान उपस्थित रहे। सभा के अंत में हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button