पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम
युवती की मृत्यु से उठ रहे सवाल, पुलिस कर रही मामले की जांच

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर (जफराबाद)। जलालपुर क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्र की इकलौती पुत्री शिवांगी मिश्रा की मृत्यु से उनके परिवार में मातम पसर गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मंगलवार रात शिवांगी ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और स्थानीय लोग हॉस्टल पहुंचे।
सुभाष मिश्र के परिवार में उनकी पत्नी अनिता शुक्ला, पुत्र शिवम मिश्र उर्फ शनि और पुत्रवधू हेमा मिश्रा शामिल हैं। शिवांगी वर्ष 2023 से पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी और हॉस्टल में निवास करती थी। होली की छुट्टियों के लिए वह घर आई थी और इसके बाद हॉस्टल लौट गई थी। परिवार के अनुसार, उसकी शादी आजमगढ़ जिले के दीदारगंज में 24 नवंबर 2025 को तय की गई थी।
शिवांगी के भाई शिवम मिश्र ने बताया कि उनकी बहन का विवाह जिस युवक से तय हुआ था, उससे उसकी बातचीत होती थी। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।