पेयजल संकट से तंग आकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का अनोखा विरोध, अर्ध नग्न होकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
क्षेत्र में महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी पाइपलाइन से बह रहा पानी, लोग पीने को तरस रहे – 48 घंटे के अंदर मरम्मत की मांग, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी ओवरहेड टंकी से जुड़ी पेयजल पाइपलाइन पिछले करीब एक महीने से क्षतिग्रस्त है। इससे हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है और स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में पीने तक को पानी नसीब नहीं हो रहा। क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज होकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बुधवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने सड़क पर बहते पानी में अर्ध नग्न होकर लेटकर प्रदर्शन किया और जल निगम के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि 48 घंटे में मरम्मत नहीं हुई तो वे व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
पूर्व सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि करीब एक महीने पहले भिखारीपुर, कचनार, रानी बाजार, परसुपुर और राजातालाब सहित कई इलाकों में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी शिकायत कई बार जल निगम और ठेकेदार से की गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। नतीजतन पानी की बर्बादी तो हो ही रही है, वहीं लोग एक-एक बूंद को तरस रहे हैं।
जनजीवन प्रभावित, व्यापारी भी परेशान
स्थानीय लोगों के अनुसार पानी की समस्या के चलते व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों और ग्राहकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब इस तरह की लापरवाही आमजन के लिए मुसीबत बन गई है।
स्कूली बच्चों को भी हो रही परेशानी
क्षेत्र के लोग बताते हैं कि स्कूली बच्चों को भी बहते पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है बल्कि खतरनाक भी हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस समस्या को हल करने की अपील की है।
आंदोलन की चेतावनी
राजकुमार गुप्ता ने कहा,
“प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दिन-रात विकास के दावे करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़े हुए हैं। अगर जल्द पाइपलाइन दुरुस्त नहीं की गई और हर घर नल से जल की योजना को क्रियान्वित नहीं किया गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।”
प्रदर्शन में शामिल लोग
इस विरोध-प्रदर्शन में कई स्थानीय निवासी भी शामिल हुए, जिनमें बाबूलाल उर्फ माइकल सोनकर, चंद्रभान यादव, रीता, सुनीता, सोनी, मंजू, सुखा देवी, मालती, प्रभा आदि प्रमुख रहे। सभी ने मिलकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
गर्मी में आमजन बूंद-बूंद पानी को तरस रहा, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों से बह रहा हजारों लीटर पेयजल