पोखरी की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
पोखरी की जमीन पर था अतिक्रमण, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुआ खाली

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा
खानपुर। सैदपुर तहसील क्षेत्र के सौना गांव में गाटा संख्या 1616 जो पोखरी के नाम दर्ज है इस पोखरी के 0.057हेक्टेयर जमीन पर कई लोगों ने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया था, लगातार शिकायत के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटा तो गांव के ही व्यक्ति के द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया गया था।
सार्वजनिक पोखरी की जमीन पर हुए कब्जे पर विरोध जताते हुए गाँव की ही गिरिजा देवी ने स्थानीय तहसील से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के सामने बात को रखा था यहां सुनवाई नहीं होते देख उच्च न्यायालय में मामले को जनहित याचिका दाखिल कर बताया गया कि 0.057 हेक्टेयर आराजी नंबर 1616 को पोखरी के नाम है जिस पर गांव के ही सुरेन्द्र यादव, बीरेंद्र यादव, जनार्दन यादव, महेंद्र यादव पुत्रगण रामबदन यादव द्वारा जबरदस्ती कब्ज़ा कर शौचालय बनवा लिया गया था, हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से स्थानीय प्रशासन को कार्यवाही के लिए आदेशित किया। हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए तहसीलदार सैदपुर ने एक राजस्व टीम गठित कर उक्त परिक्षेत्र की पैमाइश कराई जिसके जद में आए चार लोगों के अवैध अतिक्रमण को चिन्हित पुलिस बल तहसील प्रशासन की मौजूदगी में चिन्हित पुलिस बल की मौजूदगी में शौचालय व मवेशियों को रहने के लिए बनाए गए आसियानों को ध्वस्त कर दिया।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)