“प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में शर्मनाक वारदात: व्यापारी को बंधक बनाकर वसूली का आरोप”

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक प्रवासी साड़ी कारोबारी के साथ जबरदस्ती बंधक बनाकर एक लाख रुपये वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी, कोटनी राजेश कुमार, उड़ीसा के ब्रह्मपुर निवासी हैं और उनकी साड़ी की फर्म ‘पदमा सिल्क पैलेस’ वर्ष 1974 से सक्रिय है।
राजेश कुमार ने पुलिस आयुक्त को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वाराणसी के ‘मेसर्स अशोक साड़ी’ के मालिक अशोक शाह और उनके बेटे अवनीश शाह ने व्यापारिक विवाद के चलते उन्हें 3 मई को वाराणसी बुलाया। कारोबारी के अनुसार, महमूरगंज स्थित कार्यालय में उन्हें घंटों बंधक बनाकर गाली-गलौज और धमकी दी गई। इस दौरान अशोक शाह के सहयोगी मोहन गुप्ता को भी बुलाया गया, जिन्होंने मिलकर कारोबारी से पहले 75 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और फिर एटीएम से 25 हजार रुपये निकलवाए।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनके मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर धमकाया गया और कहा गया कि यदि किसी से शिकायत की तो उसकी लाश उड़ीसा वापस जाएगी। कारोबारी के अनुसार, घटना के दौरान हुई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन स्थानीय थाना अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
राजेश कुमार ने मामले में न्याय की मांग करते हुए पुलिस से अशोक शाह, अवनीश शाह और मोहन गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बाहर से आने वाले अन्य व्यापारियों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।