प्रयागराज में सैदपुर की बेटी खुशबू ने जीता रजत पदक, 10 हजार मीटर पैदल चाल में दिलाया जिले को गर्व
23वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की छात्रा ने रचा इतिहास

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
सैदपुर (गाजीपुर)। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबू यादव ने प्रयागराज में आयोजित 23वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले ही दिन 10,000 मीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के पीछे उनके कोच डॉ. रुद्रपाल यादव की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन रहा। कोच रुद्रपाल ने बताया कि खुशबू बेहद होनहार खिलाड़ी हैं और उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना है।
शिक्षकों और अधिकारियों ने दी बधाई
खुशबू की इस सफलता पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय खेल प्रमुख आकाश सिंह, प्रबंधक सनद कुमार पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रकाश यादव, प्रभात राय और अन्य शिक्षकगणों ने छात्रा व कोच को हार्दिक बधाई दी।
“खुशबू जैसे प्रतिभाशाली छात्र ही भविष्य के चैंपियन होते हैं, उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन आवश्यक है” — प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी