प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर कराई मंदिर में शादी
मठ सौना गांव में भगवान शिव और माता पार्वती को साक्षी मान रचाई गई शादी, दोनों परिवारों की सहमति से संपन्न हुआ विवाह

अंकित मिश्रा, गाज़ीपुर
गाजीपुर/वाराणसी। प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा प्रेमी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, लेकिन इस कहानी का अंत किसी फिल्मी सीन जैसा रहा। न केवल गांववालों ने प्रेमी को पकड़ा, बल्कि दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी भी करा दी। यह अनूठा मामला गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मठ सौना गांव का है, जहां मंगलवार को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।
घटना का मुख्य पात्र आकाश, चौबेपुर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का रहने वाला है। वह गोरखनाथ का पुत्र है। आकाश और मठ सौना गांव की युवती गुनिया राजभर, जो राजकुमार राजभर की पुत्री है, के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को आकाश चोरी-छिपे गुनिया से मिलने उसके गांव पहुंचा। लेकिन गांव में अजनबी की गतिविधियों पर नजर रखने वाले ग्रामीणों को इस मुलाकात की भनक लग गई। कुछ ही देर में लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की। जब युवक ने अपने प्रेम संबंध की सच्चाई साझा की, तो ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लिया और युवती के परिजनों को बुलवाया।
शिव मंदिर में कराई गई शादी
गांववालों ने इस मुद्दे को परिवार की इज्जत और युवाओं के भविष्य से जोड़ते हुए दोनों पक्षों को समझाया और एक सकारात्मक समाधान की ओर बढ़े। दोनों परिवारों की आपसी सहमति के बाद ग्रामीणों ने मठ सौना स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती को साक्षी मानकर प्रेमी युगल की शादी करा दी। शादी की पूरी प्रक्रिया ग्रामीणों की उपस्थिति में पारंपरिक विधि से संपन्न हुई।
शादी के बाद वर-वधू के परिवारों के साथ-साथ गांव के कई लोग भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे और इस नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।
शादी के बाद आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
“हम दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध था और आज हमने भगवान को साक्षी मानकर शादी की है। अब हम दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे और कभी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे हमारे परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचे।“
स्थानीय पुलिस को नहीं है जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। जब खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आती है, तो आवश्यक जांच की जाएगी।”
अनोखी शादी गांव में बनी चर्चा का विषय
यह अनोखी शादी अब चौबेपुर और खानपुर के आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग इसे एक सामाजिक समाधान मानते हुए ग्रामीणों की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानूनी प्रक्रिया से बचकर हो रही हैं, जो भविष्य में विवाद का कारण बन सकती हैं।