फर्जी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 16.5 करोड़ की ठगी, गैंग का सरगना समेत तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
वाराणसी साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता, नकद, मोबाइल, लैपटॉप और डाटा डिवाइसेज़ बरामद

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। बीएसजी (BSG) नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर क्राइम पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक पेन ड्राइव और 98,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह गिरोह अब तक लगभग 16.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है।
गिरफ्तारी आवेदक राजकुमार गोंड निवासी रामपुर, थाना रामनगर की शिकायत पर की गई, जिन्होंने 14 मई 2025 को साइबर क्राइम थाना, वाराणसी में सूचना दी थी कि उनके साथियों सहित उनके साथ BSG नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के ज़रिए करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में आठ अभियुक्तों के विरुद्ध IPC की धारा 406, 420, 120B तथा आईटी एक्ट की धारा 66D के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव व एसीपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने लखनऊ, मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में लगातार निगरानी और सुरागरसी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें गैंग का सरगना राजकुमार मौर्या (बदायूं), अर्जुन शर्मा (उन्नाव), और दानिश खान (वाराणसी) शामिल हैं।
अपराधियों का तरीका बेहद योजनाबद्ध था। इन्होंने busdglobal.com और mbsgworld.com नामक फर्जी वेबसाइटें बनवाकर BSG नामक एक टोकन लांच किया और उसे वेंडेक्स एक्सचेंज पर लिस्ट किया। MLM (मल्टी लेवल मार्केटिंग) के मॉडल पर आम लोगों से निवेश कराया गया। शुरू में आकर्षक बोनस और मुनाफा दिखाकर लोगों को झांसे में लिया गया, और जब बड़ी रकम जुटा ली गई तो टोकन को एक्सचेंज से डीलिस्ट कर सभी पैसे लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व में भी शुभम उर्फ विशाल मौर्या को गिरफ्तार किया था, जो इस नेटवर्क का हिस्सा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वाराणसी और सम्भल जनपदों में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।