बंद घरों में लोहे के छड़ से ताले तोड़कर चोरी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार

विशाल कन्नौजिया

वाराणसी : बंद घरों में लोहे के छड़ से ताले को तोड़कर चोरी वाले चार नाबालिक सहित और आभूषण को खरीदने वाला, गला कर बेचने वाला भी गिरफ्तार। वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि इस मामले को पर्दाफाश करते हुए आभूषण को गलाने वाले सुनार को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो शातिर चोरों का भंडाफाड़ा , पुलिस ने आरोपियो के पास से 5 मोबाइल और लाखों के आभूषण गहने , 6700 नगद और घटनाओ में इस्तेमाल करने वाले लोहे की छड़ भी बरामद हुई डीसीपी ने बताया कि शिवपुर थाना अंतर्गत चांदमारी में चोरी की घटना बढ़ती जा रही थी । शिवपुर थाने में एक टीम गठित हुई थी पुलिस ने चार नाबालिक सहित और चोरी के आभूषण खरीदने वाले , गहने को गलाकर बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया । वरूणा जोन के डीसीपी ने बताया कि एक नाबालिक प्रेम प्रसंग चल रहा था ,पैसे के लालच के चक्कर में वह चोरी करता , घटना को अंजाम देता था शातिर चोरों का अपराध का तारिका बंद घरों में ताला तोड़कर उसमें जेवरात को चोरी करके बेचते थे और जिन घरों का मकानमें निर्माण होता था उसमे मजदूर का कार्य करते थे और साथ में ही कूड़ा उठते काम करते थे इस दौरान जिस घरों में ताले बंद होते थे  रात के समय में बंद घरों में लोहे के छड़ से लेकर दरवाजे को ताले तोड़कर घटना को अंजाम देते थे।

पुलिस से पूछताछ में बताया कि चोरी के सोने चांदी को सामान के कपड़ों के पटोली में बांधकर राजगीरों को बेचते थे और उसे पैसा जो मिलता तो आपस में बांट लेते थे । चोरी के आभूषण खरीदने वाले अनिल वर्मा के पास बेचते थे चोरी के आभूषणों को अनिल वर्मा गला कर उसको बेच देता था । बरामद हुई मोबाइल के बारे में आरोपियों ने बताया कि राह चलते बाजारों में सब्जी एवं फलों के ठेलों से कभी , लेबर के काम करने वाले लोगों को चोरी की मोबाइल कर लिया करते थे और उसे सस्ते दामों में बाजारों में भेज दिया करते थे । शिवपुर थाना द्वारा 6 चोरों के पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button