बड़ागांव में प्रेमी के शादी से इनकार पर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, युवक हिरासत में
बड़ागांव क्षेत्र की किशोरी ने प्रेमी के इंकार के बाद उठाया खौफनाक कदम, युवक हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया।
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के खानपट्टी गांव में एक प्रेम प्रसंग ने उस समय सनसनीखेज मोड़ ले लिया जब एक किशोरी ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि किशोरी का प्रेम संबंध गांव के ही पंकज पटेल नामक युवक से काफी समय से चल रहा था। लेकिन जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने मना कर दिया। इससे आहत होकर किशोरी ने अपने साथ लाया विषाक्त पदार्थ खा लिया और उसकी हालत बिगड़ गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे निगरानी में रखा है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
परिजनों का आरोप है कि शादी का वादा कर युवक किशोरी को बहलाता रहा और अंत में धोखा दे दिया, जिससे मानसिक तनाव में आकर किशोरी ने यह कदम उठाया।
फिलहाल किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।