बनारस का दिल है दालमंडी बाजार: पूर्वांचल के सबसे बड़े मार्केट की धड़कन अब संकट में
काशी के दिल में धड़कता दालमंडी बाजार अब उजड़ने की कगार पर, हजारों दुकानदारों के सामने रोज़गार का संकट

रिपोर्ट: आरिफ अंसारी
वाराणसी। वाराणसी का दालमंडी बाजार पूरे पूर्वांचल का सबसे बड़ा और सबसे पुराना व्यापारिक केंद्र है, जहाँ सुई-धागे से लेकर रोजमर्रा की हर जरूरत का सामान आसानी से और सस्ते दाम में मिल जाता है। लेकिन अब इस ऐतिहासिक बाजार पर बुलडोजर की आहट सुनाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दालमंडी गली को सड़क में बदलने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना की चपेट में 146 भवन और लगभग 10,000 दुकानें आ सकती हैं।
‘ख़बर भारत‘ और ‘खोज खबरिया’ की टीम ने दालमंडी के दुकानदारों और मकान मालिकों से बातचीत की, जिसमें उनका दर्द, डर और असमंजस साफ नजर आया। पीढ़ियों से कारोबार कर रहे व्यापारियों की आंखों में अपना भविष्य उजड़ने का डर है।
दुकानदारों की क्या हैं मांगें? कैसा है उनका दर्द?
जानने के लिए पूरा वीडियो देखें और शेयर करें, ताकि उनकी आवाज़ दूर तक पहुंचे।