बाँदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत, मुख्तार ने लगाया था आरोप कि दिया जा रहा है जहर, हो सकती है मौत
मो० आरिफ अंसारी
~ यूपी के एक और माफिया युग का अंत, मुख्तार अंसारी की हुई मौत,4 जनपदों में लगाई गई धारा 144
~ मुख्तार अंसारी को पहले से था मौत का अंदेशा
बाँदा/ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था। बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था।
जानकारी मिलते ही मुख्तार अंसारी का परिवार बाँदा हुआ रवाना, रात को 2:30 बजे बाँदा अस्पताल पर पहुचेगा मुख्तार का परिवार। रात में परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी करा के पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद शव को मुख्तार के परिवार को सौंपा जाएगा। गाजीपुर ले जाया जाएगा। कफ़न दफ़न ग़ाज़ीपुर में करेगा परिवार, अंसारी परिवार के क़ब्रों के बीच दफ़नाया जाएगा मुख़्तार अंसारी को। शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार, काफिले में शामिल रहेगी 26 गाड़ियां।