Crime
बाइक से बकरा चोरी कर भाग रहा था आरोपी, कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबोचा
वादी की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बच गई पशु की जान, आरोपी सलमान उर्फ सल्लू गिरफ्तार

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक बड़ी सतर्कता दिखाते हुए बकरी चोरी की वारदात को नाकाम कर दिया। आरोपी सलमान उर्फ सल्लू पुत्र अबुल गैर, निवासी गोसडी, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को एक चोरी की बकरी समेत रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब विशेषरपुर गांव निवासी हीरालाल की बकरी को राजा साहब पोखरे के पास से दो युवक बाइक पर लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। वादी की सतर्कता और शोर मचाने पर मौके पर गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बकरी सहित पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 97/25 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। बरामद की गई बकरी की कीमत करीब 5000 रुपये बताई जा रही है।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।