बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर श्रद्धा व सम्मान से मनाया गया कार्यक्रम
शिवपुर के दूधिया पोखरी में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बाबा साहेब के विचारों को बताया प्रेरणास्रोत

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को वाराणसी में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूधिया पोखरी स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के पास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का नेतृत्व मनोज आर्य ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक असमानता और छुआछूत के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन न्याय, समानता और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है।

मनोज आर्य ने यह भी बताया कि बाबा साहेब के पंचतीर्थ – मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई – आज प्रेरणा के केंद्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित ‘डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर’ और दिल्ली में बना स्मारक उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बन रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुचित कुमार साहनी (जिला अध्यक्ष), दीपक आर्य, विशाल कुमार गौतम, आशुतोष आर्य, संदीप भैया, अनिल कुमार सिंह समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।