बालापुर में कड़कती बिजली ने छीनी ज़िंदगी, सब्ज़ी खरीदने गए अधेड़ की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: राहुल पटेल
मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बालापुर चट्टी के पास सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। आकाशीय बिजली गिरने से नत्थनपुर गांव निवासी शिव शंकर गुप्ता, पुत्र पूजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिव शंकर गुप्ता शाम करीब 7 बजे बालापुर बाजार में सब्जी लेने गए थे। लौटते वक्त बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान अचानक बिजली कड़की, जिसकी चपेट में वे आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजन और स्थानीय लोग बताते हैं कि शिव शंकर दिव्यांग थे और परिवार में एक बेटा व एक बेटी हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल विनोद यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकारी सहायता के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
वहीं, मुहम्मदाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने की बात कही गई है।