बिजली पोल तो खड़े कर दिए, तार जोड़ना भूल गए जिम्मेदार! जानिए पूरी खबर
कचनार गांव में बिजली के तारों की समस्या, छतो पर लटकते तारों से हादसे की आशंका बनी है, ग्रामीणों में रोष
राज कुमार गुप्ता
राजातालाब, वाराणसी: क्षेत्र के कचनार गांव में आराजी संख्या 712 चकरोड पर विद्युत पोल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन तार अभी तक नहीं लगाए गए हैं। इस कारण गांव के लोग नाराज हैं और हादसे की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों विजय शंकर जायसवाल, सोनू सोनकर, राजकुमार पटेल, अंकित जायसवाल, विवेक कुमार और आनंद कुमार ने बताया कि पिछले एक साल से अधिक समय से बिजली के तार झूल रहे थे। लगातार शिकायतों के बाद विद्युत विभाग ने नए पोल लगाने का काम शुरू किया। हालांकि, एक व्यक्ति द्वारा विरोध किए जाने के कारण पोल लगाने में भी देरी हुई। अब जब पोल खड़े हो गए हैं, तो बिजली के तार लगाने का काम अब तक नहीं शुरू हुआ है।
लटकते तारों से हादसे की आशंका:- गांव के कई स्थानों पर बिजली के झूलते तार घरों और खाली प्लॉटों के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन तारों के कारण कोई व्यक्ति या जानवर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने दी चेतावनी:- सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लोकायुक्त जांच में स्पष्ट हो चुका है कि चकरोड पर लगाया गया खड़ंजा और पोल अवैध कब्जा मुक्त हैं। बावजूद इसके, यहां विद्युतीकरण न कराना समझ से परे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर सभी पोल पर तार लगाकर विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं किया गया, तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग:- ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द तार लगाने और लटकते तारों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह समस्या जल्दी हल नहीं हुई, तो वह बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।