बुलेट की लालच में इज़्जत पर वार — कलयुगी पति की करतूतों ने किया रिश्ता शर्मसार

रिपोर्ट: राहुल पटेल
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की और न देने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, पति ने महिला के निजी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी इसी वर्ष जनवरी में फतेहपुर सिकंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य यादव से हुई थी। विवाह के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर दबाव बनाया जाने लगा। महिला का आरोप है कि होली से पहले मार्च 2025 में सारा जेवर लेकर उसे मायके भेज दिया गया और कहा गया कि जब वह लौटेगी तो साथ में बुलेट मोटरसाइकिल के लिए डेढ़ लाख रुपये भी लाए, तभी ससुराल में एंट्री मिलेगी।
महिला ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। विवाह में उन्होंने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया था, लेकिन अब बुलेट जैसी महंगी चीज देना संभव नहीं है। इसके बाद से ही पति फोन पर गालियां देने लगा और रिश्तेदारों को भी धमकाने लगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अब उसके फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इससे महिला मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान का शिकार हो रही है।
पहले भी महिला ने इस मामले को लेकर भांवरकोल थाने में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से शिकायत की, जिसके बाद 24 मई को भांवरकोल पुलिस ने महिला के पति आदित्य यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना पर अधिकारियों ने क्या बोला?
भांवरकोल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं के साइबर उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाकर रख दिया है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है।