Varanasi

बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, गुमशुदगी दर्ज होने के बाद विवेचक कर रहा लापरवाही, पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

 

वाराणसी (चौबेपुर)।  चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम सभा रुस्तमपुर के निवासी रामू यादव अपने बेटे विशाल यादव की खोज में दर-दर भटक रहे हैं। विशाल यादव, जो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने परीक्षा केंद्र जगतपुर इंटर कॉलेज गए थे, परीक्षा समाप्त होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे हैं। बेटे की गुमशुदगी की जानकारी मिलने पर रामू यादव ने चौबेपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक जांच प्रक्रिया में पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से पिता की चिंता बढ़ती जा रही है।

रामू यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका पुत्र सुबह 8 बजे घर से निकला था और परीक्षा केंद्र पहुंच गया था। लेकिन परीक्षा के बाद वह घर नहीं आया, जिससे उन्होंने आसपास की जगहों पर तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद जब कोई खबर नहीं मिली तो चौबेपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बावजूद जांच के दौरान पुलिस अधिकारी अभी तक मोबाइल कॉल डिटेल्स और बैंक खाते की जांच तक शुरू नहीं कर पाए हैं। रामू यादव का आरोप है कि विवेचक मामले में लापरवाही बरत रहे हैं और जब उन्होंने संदिग्धों के नाम बताने की कोशिश की तो विवेचक टालमटोल कर रहे हैं।

पिता ने बताया, “मुझे डर है कि मेरा बेटा कहीं किसी अप्रिय घटना का शिकार न हो जाए। मेरी गुहार है कि मेरी पूरी मदद की जाए और मेरी मांग है कि पुलिस जांच में तेजी लाई जाए। मेरे बेटे का मोबाइल कॉल डिटेल अभी तक नहीं निकाला गया है, न ही उसके बैंक खाते की जानकारी ली गई है कि कहां-कहां से पैसे निकाले गए हैं। यह सब जानना जरूरी है ताकि हमें सही जानकारी मिल सके।”

रामू यादव ने आज एडिशनल पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) राजेश कुमार सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई। जेसीपी ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वे इस मामले की गहन जांच कराएंगे और जल्द से जल्द विशाल यादव को खोजने में मदद करेंगे। उन्होंने चौबेपुर थाना को भी इस मामले में कड़ी हिदायत दी है कि वे मामले को गंभीरता से लें और शीघ्रता से कार्रवाई करें।

रामू यादव ने कहा, “बेटा, घर आ जाओ, तुम्हारा परिवार तुम्हारे साथ है। जो भी समस्या होगी, हम सब मिलकर उसका हल निकालेंगे। अभी तुम्हारा बाप तुम्हारे साथ है।”

परिवार और ग्रामीण क्षेत्र में भी विशाल यादव की खोजबीन जारी है। सभी लोग उसकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। परिजन उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनका पुत्र सकुशल घर लौट आएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button