Ghazipur
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, SIS INDIA Ltd आयोजित करेगा भर्ती शिविर
आकाश पाण्डेय, सैदपुर (गाजीपुर)
सैदपुर, गाजीपुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सैदपुर ब्लॉक में 23 व 24 जुलाई तथा देवकली ब्लॉक में 25 व 26 जुलाई को आयोजित होगा।
शिविर में निम्न पदों पर होगी भर्ती:
- सुरक्षा सैनिक (Security Guard)
- सुपरवाइजर
- ऑफिसर
डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने जानकारी दी कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो भारत सहित विदेशों में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। चयनित अभ्यर्थियों को जौनपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां एनडीआरएफ द्वारा सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
पात्रता मानदंड:
पद | शैक्षिक योग्यता | लंबाई | सीना | उम्र सीमा | वजन |
---|---|---|---|---|---|
सुरक्षा सैनिक | हाईस्कूल पास | 167.5 सेमी | 80-85 सेमी | 19 से 40 वर्ष | 56 किग्रा से अधिक, 90 किग्रा से कम |
सुपरवाइजर | इंटरमीडिएट पास | 170 सेमी | — | 19 से 40 वर्ष | देखने में होनहार होना चाहिए |
महत्वपूर्ण जानकारी:
- इच्छुक युवक निर्धारित तिथियों में संबंधित ब्लॉक में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं।
- चयन के बाद अभ्यर्थियों को ₹350 ऑनलाइन शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा।
- एक महीने के प्रशिक्षण के बाद उन्हें बनारस, गाजीपुर, अयोध्या आदि प्रमुख स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा, जैसे कि मंदिर, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, अस्पताल, होटल आदि।