भदोही में आंगनबाड़ी नियुक्ति में अनियमितता का आरोप, जिलाधिकारी से की गई जांच की मांग
मेरिट में आगे होने के बावजूद वंचित रह गई महिला, चयनित अभ्यर्थी के आवेदन में त्रुटियों का आरोप

रिपोर्ट: विशाल कनौजिया।
भदोही। जनपद के डीघ विकास खंड अंतर्गत छत्तमी खास गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि मेरिट में आगे होने के बावजूद एक योग्य महिला को चयन से वंचित कर दिया गया, जबकि कम मेरिट वाली और त्रुटिपूर्ण आवेदन देने वाली अभ्यर्थी को नियुक्त कर दिया गया।
पीड़ित सोनू कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी विभा कन्नौजिया ने सभी शैक्षणिक योग्यता व नियमों के तहत आवेदन किया था, लेकिन चयन में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी किरन वर्मा के आवेदन में स्पष्ट त्रुटियां थीं, बावजूद इसके उसे नियुक्त कर दिया गया। इससे विभा कन्नौजिया को न केवल मानसिक क्षति पहुंची, बल्कि चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
सोनू कन्नौजिया ने यह भी बताया कि उन्होंने पूर्व में सीडीपीओ डीघ को भी लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यदि मामला सही पाया गया तो आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है।