भदोही में सम्पन्न हुआ बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन, सैकड़ों ने ली बौद्ध धम्म की दीक्षा

रिपोर्ट: विशाल कुमार।
भदोही। भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में भदोही में बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन यात्रा का आयोजन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं के अनुरूप बौद्ध धम्म की दीक्षा ली।
यह आंदोलन महाबोधि महाविहार, बौद्धगया की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य समाज में बौद्धिक जागरूकता फैलाना, पुरखों की सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा।
यात्रा के दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने बाबा साहब की विचारधारा, बौद्ध धम्म के सिद्धांतों और समता, करुणा व न्याय पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने कहा,
“बाबा साहब ने हमें संविधान और आत्म-सम्मान दिया, अब समय आ गया है कि हम बौद्ध धम्म के मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करें। यह आंदोलन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक अधिकारों की लड़ाई है।”
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक दीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पंचशील और अष्टांग मार्ग का पालन करने का संकल्प लिया।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बौद्ध अनुयायियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं की भागीदारी ने इस आंदोलन को नई ऊर्जा दी।
यह आयोजन भदोही में बौद्ध नवजागरण की नई लहर के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में सामाजिक बदलाव की दिशा तय कर सकता है।