भांवरकोल थाने में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, SDM ने लोगों से की सौहार्द बनाए रखने की अपील

रिपोर्ट: राहुल पटेल।
गाजीपुर। आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बुधवार शाम भांवरकोल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने की, जबकि क्षेत्राधिकारी चोब सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
बैठक में SDM डॉ. हर्षिता तिवारी ने लोगों से अपील की कि ईद-उल-अजहा का पर्व आपसी भाईचारे और संयम के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से परहेज़ करें, जिससे किसी भी प्रकार का तनाव पैदा न हो।
इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार राय सहित थाने के अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का भरोसा दिलाया।