भांवरकोल में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता: राहुल पटेल
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया मिर्जाबाद स्थित यूनियन बैंक के सामने शनिवार सुबह करीब 10 बजे एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक और सवारी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि भरौली से सवारी लेकर गाजीपुर जा रही बस (UP61F5273) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतरकर भरौली की ओर जा रहे ट्रक (UP54T8163) ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में टप्पा कठउत बलुआ मुहम्मदाबाद निवासी विजय चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में बस और ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची भांवरकोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक और बस चालकों के खिलाफ भारतीय न्यायक संहिता की धारा 281 व 125(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।