भावंरकोल में बारात के दौरान लाठी-डंडों से हमला, पुरानी रंजिश के चलते बारात में डीजे देख रहे युवकों पर आधी रात को टूटा कहर
हमले के पांच युवक गंभीर रुप से घायल, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: राहुल पटेल, गाज़ीपुर
-
बारात में डीजे देख रहे थे युवक, अचानक हुआ हमला
-
रंजिश के चलते हुआ लाठी-डंडा प्रहार, पांच घायल
-
नामजद आरोपियों में चंदन यादव समेत कुल 9 के खिलाफ FIR
-
पुलिस कर रही जांच, गांव में तनावपूर्ण शांति
भांवरकोल (गाजीपुर), 25 मई। क्षेत्र के बीरपुर गांव में एक बारात समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधी रात को डीजे देख रहे युवकों पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पंकज कुमार, शशिकांत, रामआशीष, सूरज मोहन और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
रंजिश में बदली बारात की खुशी
बताया जा रहा है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया। हमला करने वालों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी, जिनके पास रांड़, डंडा और लाठी जैसे हथियार थे। अचानक हुए इस हमले से बारात का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
FIR में नामजद 9 आरोपी, जांच जारी
घायल शशिकांत पटेल की तहरीर पर गांव के ही चंदन यादव पुत्र रमाकांत यादव समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।