
ख़बर भारत डेस्क
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, काशी क्षेत्र की महत्वपूर्ण “अनुसूचित जाति कार्यकर्ता संगठनात्मक बैठक” भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय, रोहनिया में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचंद्र कनौजिया तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अजीत रावत रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री श्री रजनीश कनौजिया ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचंद्र कनौजिया ने अपने संबोधन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को चुनाव प्रक्रिया में हराने का षड्यंत्र रचा गया, यहां तक कि दिल्ली में उनके निधन के बाद भी उनका अंतिम संस्कार दिल्ली की बजाय मुंबई में करवाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके शव को दिल्ली से मुंबई ले जाने के लिए विमान का किराया भी परिवार से वसूला गया।
कनौजिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “खुद सरकार की ताकत और जबरदस्ती से वोट चोरी करने वाले आज दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं।” उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए विधानसभा वार सम्मेलन, अनुसूचित जाति बस्तियों में संवाद, प्रभावशाली वर्ग की सूचीबद्धता और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने जैसे मुद्दों पर विशेष बल दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इच्छा शक्ति के कारण बाबा साहब से जुड़ी स्मृतियों को “पंचतीर्थ” के रूप में विकसित किया गया है। वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने चुनावी तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ से 5–10 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी और key voter की पहचान कर मजबूती से चुनाव में उतरने का संकल्प लिया जाएगा।
बैठक में भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, 16 जिलों से आए जिलाध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी रंजीत रावत, अशोक सोनकर, अभिषेक रावत, संजय पासवान, कविराज, रमेश, अनिल सागर, डॉ. नन्दलाल सरोज, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, मनोज सोनकर, राजेश सोनकर सहित विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।