
रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर बरसठी : विकास खंड बरसठी के धनापुर गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर गांव चलो अभियान के तहत दलित बस्ती में किया जनसंपर्क, भाजपा के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां। भाजपा के जिलाकार्य समिति सदस्य गंगा सिंह ने गिरजा शंकर गौतम के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं संघ पहुंचकर भाजपा की नीतियों और पिछड़े दलितों की सुविधाओं को लेकर बात की कहा कि क्या आप लोगों तक भाजपा सरकार विकास कार्य को पहुंचा रही है या नहीं किसी पिछड़े शोषित वंचितों को नजर अंदाज और जाती – पाति का कोई भेद भाव तो नहीं कर रही है। जिसपर गिरजा शंकर गौतम ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछड़ों को मजबूत कर ने का काम किया गया है। फ्री राशन से कितने पिछड़े गरीबों शोषित लोगों के घरों में दो वक्त की रोटी मिल रही और आवास योजना को जरूरतमंदों तक दिया जा रहा है न कोई बिचौलिया है न ही अधिकारियों द्वारा आवास के नाम पर दलाली रही बात दलित होने की तो जो डर माहौल दलितों के बीच सरकार का डर पैदा किया जा रहा था कि यह सवर्णों की सरकार है पिछड़े दलितों की नहीं तो यह मै बिल्कुल नहीं देख रहा क्योंकि सरकार ने सबका साथ और सबका विकास का वादा पूरा किया है। भाजपा नेता ने बताया कि गांव चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य पिछड़े दलितों और गरीबों तक घर जा जा कर उनके साथ किसी प्रकार की हुए भेद भाव की जानकारी ली जा रही है क्योंकि सरकार की नीतियों के बारे में विपक्ष गलत मानसिकता भर रहा है जिसको दूर करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सुशील कुमार पाठक, जिला मंत्री प्रमोद सिंह और संयोजक धनेश बिंद साथ रहे।