“भाजपा नेत्री का ‘संस्कारवान’ बेटा — अश्लीलता में 130 एपिसोड का रिकॉर्ड!”
ससुराल में दहेज प्रताड़ना से शुरू हुआ मामला, अब अश्लील वीडियो से लेकर ब्लैकमेलिंग और राजनीतिक बयानबाज़ी तक पहुंचा।

ख़बर भारत: (डेस्क)
मैनपुरी। जिले में भाजपा नेत्री के बेटे से जुड़ा एक मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। 130 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला न सिर्फ सामाजिक, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
भाजपा नेत्री की बहू ने अपने पति और सास पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न और विवाहेतर संबंधों के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बहू का कहना है कि उसका पति अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे डराता है और मानसिक प्रताड़ना देता है। उसका यह भी आरोप है कि आरोपी युवक अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर धमकी देता है कि “तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी।”
वायरल वीडियो में दिखी युवती ने दर्ज कराया केस
दूसरी ओर, वायरल वीडियो में नजर आ रही एक युवती ने भाजपा नेत्री की बहू, उसकी बहन और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि उसका निजी वीडियो चोरी कर वायरल किया गया और वीडियो के बदले में पैसों की मांग की गई। रकम न देने पर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, कई धाराओं में केस दर्ज
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िताओं की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजनीति गरमाई, विपक्ष का हमला
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा जैसे दलों ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ताधारी दल के प्रभाव में प्रशासन निष्क्रिय है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“भाजपा अब ‘पार्टी विद डिफरेंस’ नहीं, बल्कि ‘डिफरेंट घोटालों’ की पार्टी बन चुकी है।”
130 से अधिक वीडियो के वायरल होने और दोनों पक्षों से गंभीर आरोप लगने के बाद यह मामला अब कानून, समाज और राजनीति तीनों स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस की जांच के नतीजों पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।