
वाराणसी। जून माह में समय से दस्तक देने वाले मानसून ने अगस्त के पहले सप्ताह तक अच्छी बरसात दी, लेकिन इसके बाद से बारिश थमने और तेज धूप निकलने से लोगों को भादो में ज्येष्ठ जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली है और उमस भरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया है।
शनिवार को सुबह से ही कड़ी धूप रही और रात में भी हवा न चलने से लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिल सकी। अधिकतम तापमान औसत से 0.7 डिग्री अधिक होकर 33.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लोगों का कहना है कि जिस तरह की धूप पड़ रही है, बिल्कुल वैसा ही अनुभव जून-जुलाई के गर्मी वाले दिनों में होता है। बरसात का मौसम होने के बावजूद कहीं से भी बारिश जैसा माहौल नजर नहीं आ रहा।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मानसून दक्षिण भारत के इलाकों में सक्रिय है, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि अगले सप्ताह से एक बार फिर मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना है।