भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस: चुकहाँ विद्यालय में धूमधाम और देशभक्ति के साथ मनाया गया
विशाल कुमार, वाराणसी

वाराणसी, 15 अगस्त 2025 — विकास क्षेत्र चिरईगांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चुकहाँ में भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत सुबह 8:00 बजे विद्यालय के प्रधान झन्नालाल राजभर एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाठक द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देने से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान “जन गण मन” का सामूहिक गायन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों ने गर्व से भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, भाषण और कक्षा 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाठक ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से देश की सेवा और नैतिक मूल्यों के पालन का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि यह सभी उपस्थितजनों के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव भी रहा।
इस अवसर पर शिक्षकगण श्रीमती रीना देवी, श्रीमती श्वेता देवी, श्री विजय कुमार तथा छात्राएं जूली, सिमरन, रिमझिम, श्रीष्टी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिनकी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को विशेष स्वरूप मिला।