भितरी में ताबड़तोड़ चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, असलहा और सामान बरामद
आकाश पाण्डेय, सैदपुर, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): भितरी बाजार में पुलिस चौकी के 100 मीटर के अंदर एक ही रात में 10 दुकानों और गुमटियों के ताले तोड़कर चुनौती देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने घटना के 30 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा और चोरी का सामान बरामद हुआ।
चोर की करतूत एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में चोर निश्चिंत होकर चोरी करता नजर आया, मानो पुलिस को खुली चुनौती दे रहा हो। उसने पहचान छिपाने का भी प्रयास नहीं किया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने चोर की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर धुवार्जुन पुलिया से चोर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र मनोज राम निवासी आरी सईतापट्टी करंडा बताया।
पुलिस ने चोर की निशानदेही पर पांच हजार रुपये नकद, सात डिब्बा सिगरेट और अन्य चोरी का सामान बरामद किया। चोर ने कुछ नकदी खर्च कर दी थी।
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह पॉलिटेक्निक का छात्र है। नंदगंज क्षेत्र में भी उसने मोबाइल चोरी की थी। गिरफ्तारी के बाद से जेल भेजे जाने तक वह हंसता रहा। उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, जिससे पुलिस और स्थानीय लोग हैरान थे।
कोतवाल योगेंद्र सिंह और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। चोरी के महज 30 घंटे के भीतर मामले का निस्तारण करने पर पुलिस की सराहना हो रही है।