भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट व वाराणसी हेल्प ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में जे.पी. नर्सिंग होम में रुद्राभिषेक सम्पन्न

वीरेन्द्र, ख़बर भारत
वाराणसी। श्रावण माह के पावन अवसर पर भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वाराणसी हेल्प ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी के जे.पी. नर्सिंग होम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस पावन आयोजन की अगुवाई ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती देवश्री गुप्ता और हिमांशु गुप्ता द्वारा की गई।
पंचगंगा के गंगाजल से किया गया अभिषेक
कार्यक्रम में पंचगंगा घाट से लाया गया पवित्र गंगाजल अर्पित किया गया। यह वही स्थल है जहां गंगा, यमुना, सरस्वती, धूपपापा और किरणा नदियों का संगम माना जाता है। इस जल से शिवलिंग का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया गया।
रुद्राभिषेक का महत्व बताते हुए देवश्री गुप्ता ने कहा:
“रुद्राभिषेक भगवान शिव को समर्पित एक विशेष पूजा है जिसमें शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घृत, शहद, गंगाजल आदि से अभिषेक किया जाता है। यह पूजा विशेष रूप से सावन माह में की जाती है, जिससे व्यक्ति को मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है।”
उल्लेखनीय उपस्थिति:
आयोजन में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर एवं समाजसेवी शामिल हुए, जिनमें डॉ० अजय गुप्ता, डॉ० रूपल, डॉ० कनिका शर्मा, डॉ० सुनील चौधरी, नीतू सिंह, अंजली सिंह, संजय कुमार सिंह, सुधाकर सिंह, शैलेश गुप्ता, देव जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, विकास शुक्ला, दिलीप सिंह, सुषमा शुक्ला, स्वाति जयसवाल, राहुल शामिल रहें.!
पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक ऊर्जा का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किए गए।