भैरव बाबा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब ने 15 रनों से मारी बाजी, सुनील यादव बने स्टार खिलाड़ी

आकाश यादव, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): वार्ड 11 स्थित खेल मैदान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार की रात खेला गया। भैरव बाबा स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्निंग स्पोर्टिंग क्लब को 15 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब की सधी हुई बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज़ों ने संयमित खेल का प्रदर्शन किया और विपक्षी गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया।
मार्निंग स्पोर्टिंग क्लब का लक्ष्य पीछा अधूरा
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्निंग स्पोर्टिंग क्लब की टीम दबाव में दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पूरी टीम आठ विकेट पर महज़ 62 रन ही बना सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई।
सुनील यादव को डबल सम्मान
ब्लाक स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले सुनील यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने अपने हरफनमौला खेल से सभी को प्रभावित किया।
पुरस्कार वितरण में रही चमक
मुख्य अतिथि रामप्रसाद यादव ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये एवं ट्रॉफी दी गई। निर्णायक की भूमिका अजीत एवं बिरजू ने निभाई।
खेल से आती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा: रामप्रसाद यादव
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रामप्रसाद यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती हैं, जो उनके सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
आयोजकों ने जताया आभार
आयोजन समिति के विनय सिंह ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।