भ्रष्टाचार की गारंटी और राफेल में नींबू-मिर्ची!” – अजय राय

रिपोर्ट: आरिफ अंसारी
वाराणसी। वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता के दौरान मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार, अराजकता और आतंकवाद पर उसकी चुप्पी को आड़े हाथों लिया। राय ने प्रतीकात्मक रूप से राफेल विमान की तस्वीर दिखाते हुए तंज कसा – “क्या राफेल सिर्फ नींबू मिर्च बांधने के लिए है, या कभी वार भी होगा?”
पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है – आतंकवाद, लूट, हत्या और अराजकता की गारंटी। उन्होंने कहा कि पुलवामा से लेकर पहलगाम तक आतंकी घटनाएं ये साबित करती हैं कि देश की सीमाएं असुरक्षित हैं और सरकार सिर्फ भाषणों और मार्केटिंग में व्यस्त है।
राय ने राहुल गांधी की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि जहां राहुल गांधी अमेरिका यात्रा छोड़कर कश्मीर पहुंच गए, वहीं प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक में भी नहीं पहुंचे और शहीदों के परिजनों से मिलना तो दूर, नाम तक नहीं लिया।
अजय राय ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में हुए अधिवक्ता कैलाश पटेल के बेटे हेमंत की हत्या और ग्राम प्रधान विवेक सिंह को झूठे केस में फंसाए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में बेगुनाहों को अपराधी बना रही है और असली अपराधी खुले घूम रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।