मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित, लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
आकाश पाण्डेय, सैदपुर, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): शनिवार को मतदाता दिवस के मौके पर तहसील प्रशासन ने एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें मतदान के महत्व को समझाना था।
रैली तहसील परिसर से शुरू होकर सैदपुर के मुख्य बाजार और मेन रोड से होते हुए नॉर्मल स्कूल तक पहुंची। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ-साथ तहसील के कर्मचारी और लेखपाल भी रैली में शामिल हुए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर और तहसीलदार देवेंद्र कुमार रैली के साथ चलकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें मतदान के प्रति संकल्प दिलाया।
रैली के समापन पर नॉर्मल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी उपस्थित लोगों से मतदान के प्रति संकल्प लिया और उन्हें मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान युवा मतदाताओं को परिचय पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही, अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को सम्मानित किया गया, जिनकी मेहनत से मतदान प्रक्रिया को सशक्त बनाने में मदद मिली थी।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, विश्राम यादव, मीणा गोंड सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मतदान के महत्व से परिचित कराना था।