मनबढ़ युवकों ने घर मे घुस कर किया पत्रकार पर हमला, साथ मे रखे कुछ पैसे भी दोनो युवक लेकर भागे
आलोचक नीरज सिंह
वाराणसी। आज सायं काल लगभग 7:00 के आसपास पत्रकार त्रिपेश्वर त्रिपाठी उर्फ सोनू त्रिपाठी अपने घर के बाहर खड़े हुए थे उसी दौरान मनबढ़ युवक राकेश त्रिपाठी अपने एक साथी के साथ अचानक वहां आते है और बिना कुछ बात चीत के पत्रकार सोनू त्रिपाठी को भद्दी- भद्दी गालियां देने लगते है जब सोनू उसका विरोध करते है तो दोनो मनबढ़ उनसे हाथापाई करने लगते है। सोनू जब अपने घर भागने लगे तो दोनो युवको ने उन्हें दौड़ाकर उनके घर मे घुस कर मारापीटा और उनका कपड़ा भी फाड़ दिया और धमकी देते हुए उन्हें घायल कर वहां से भाग गए । जब पीड़ित पत्रकार उठे तो उनके पास रखा कुछ पैसा नही था उम्मीद यही लगाया जा रहा है कि दोनो मनबढ़ पैसा भी निकाल अपने साथ ले गए है।मोबाइल भी दूर जा गिरी थी उपरोक्त के संदर्भ में चौकी इंचार्ज खोजवा को प्रार्थना पत्र दिलाया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया है। उच्चाधिकारी से निवेदन है मामले को संज्ञान में लेकर सही जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।