मनबढ़ युवकों ने रंजिशन नाबालिक को मारकर किया घायल, छुड़ाने गए साथियों को भी बुरी तरह से मारकर किया घायल
हॉकी, बेसबॉल, डंडे और धारदार फाइटर से मारकर 3 को किया जख़्मी, तीन लड़को के फूटे सर, लगे 6-6 टांके
✒️ नीरज सिंह
वाराणसी। कैंट थानांतर्गत अर्दली बाज़ार चौकी क्षेत्र के भुवनेश्वर नगर कॉलोनी के पास से घर आ रहे 13-14 वर्षीय नाबालिक को रंजिशन 8-10 लड़कों ने घेरकर हॉकी, बेसबॉल, डंडे और धारदार फाइटर से मारकर बुरी तरह जख़्मी कर दिया, मारपीट होता देख उसके दो साथी छुड़ाने ओएहुँचे तो उनको भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तो बदमाश भाग निकले। जानकारी के अनुसार दीपक, रोहित व शिवम अपने 6-7 साथियों के साथ पूरी तैयारी से मारने के मकसद से ही आये थे क्योंकि सभी के हाथ मे डंडे, हॉकी व लोहे के फाइटर थे जिससे उन्हीने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
स्थानीय लोगों की मदद के उनके परिजनो को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंचे परिजन उनकी हालत देखकर पंडित दीन दयाल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कराने ले गए जहां उनके सर में कई टांके लगाए गए।
घटना जी जानकारी अर्दली बाजार पुलिस चौकी पर पहुंच कर दी गयी, जहां से उन्हें थाना कैंट भेजा गया जहां कार्यालय में तहरीर लेकर रख लिया गया और पीड़ित पक्ष को कल सुबह 10 बजे आने का कह कर घर भेज दिया गया।