महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय महासभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

रिपोर्ट – वीरेंद्र पटेल
वाराणसी – त्रिलोचन महादेव स्थित त्रिलोचन लॉन में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर हरवंश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, योगेश्वर श्रीकृष्ण, विश्वामित्र, महावीर एवं अन्य महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर चलता आया है। ये सभी हमारे आदर्श हैं, जिनसे हमें जीवन पथ पर प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने क्षत्रिय युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने का संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में श्रीराम, श्रीकृष्ण, सम्राट हर्षवर्धन, बप्पा रावल, सुहेलदेव बैंस, पृथ्वीराज चौहान सहित अनेक युग पुरुषों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगठन के मंडल अध्यक्ष परितोष सिंह ने सभी आगंतुकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।