
आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी कैंट स्टेशन के पास महिला सुरक्षा को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी ने आरोप लगाया है कि चलती ऑटो में सफर के दौरान एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने न केवल उनके साथ अश्लील हरकत की, बल्कि हद तो तब हो गई जब उसने उनका ‘रेट’ तक पूछ लिया। सीमा चौधरी का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, कैंट स्टेशन और उसके आसपास आए दिन महिलाएँ और बालिकाएँ असामाजिक तत्वों की ऐसी हरकतों का शिकार होती हैं। इस घटना के बाद वाराणसी की गरिमा और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कैंट स्टेशन के पास ऑटो में शर्मनाक घटना : बुजुर्ग ने समाज सेविका से की अश्लील हरकत, रेट तक पूछ डाला
इस मामले पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल को पत्र भेजा है। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सीमा चौधरी ने वीडियो साक्ष्य और तथ्यों के साथ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह बेहद चिंताजनक है कि इतने गंभीर महिला अपराध के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
इस पूरे प्रकरण ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं बल्कि यह भी उजागर किया है कि कैंट स्टेशन क्षेत्र में बढ़ती अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना कितना आवश्यक है।