महिला किसान की झोपड़ी और फसल जलाकर राख, आरोपियों पर कार्रवाई की माँग
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र की एक महिला किसान ने स्थानीय दबंगों पर अपनी झोपड़ी और सिंचाई उपकरण जलाकर नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है। पीड़िता रेखा पटेल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 13 मार्च 2025 की रात लगभग 8 बजे विपक्षी पतालू पुत्र रमेश व अन्य पाँच लोगों ने मिलकर उनकी मड़ई और मचान में आग लगा दी।
इस आगजनी में सिंचाई का सामान, 55 किलो पाइप, ड्रम, अनाज रखने के बर्तन, खाद-बीज, 3 कुंतल सरसों, कीटनाशक दवाएं और आम-नीम के पेड़ जलकर खाक हो गए। पीड़िता के अनुसार कुल ₹70,000 से अधिक का नुकसान हुआ है। रेखा पटेल ने बताया कि जब उन्होंने शराब पी रहे आरोपियों को टोका तो उन्होंने बदसलूकी की, गालियां दी और छेड़खानी की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे
उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र किशन भारद्वाज पर भी दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर आई, लेकिन होलिका पर्व होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 मार्च को थाना सारनाथ में लिखित शिकायत देने और 8 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की माँग की है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।